|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
RECENT NEWS
1
www.nr.indianrailways.gov.in- 2022-08-25
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने निम्न रेलगाडि़यों को निम्नानुसार छ: माह की प्रयोगात्मक अवधि के लिए बभनान स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है:- दिनॉंक 02.09.2022 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस सांय 06.19 बजे जबकि दिनॉंक 07.09.2022 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस सांय 03.50 बजे बभनान स्टेशन पर रूकेगी । दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा । दिनॉंक 01.09.2022 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस मध्यरात्रि 00.07 बजे बभनान स्टेशन पर आकर मध्यरात्रि 00.09 बजे प्रस्थान करेगी । इस रेलगाड़ी को 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा । उत्तर रेलवे प्रेस विज्ञप्ति-2. डिब्रुगढ़ से जम्मूतवी के लिए 28.08.2022 को स्पेशल रेलगाड़ी चलेगी (एक फेरा) सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन तथा अतिरिक्त भीडभाड की निकासी के लिए रेलवे दिनॉंक 28.08.2022 को डिब्रुगढ़ से जम्मूतवी के लिए स्पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा) का संचालन निम्नानुसार करेगी:- दिनॉंक 28.08.2022 को 05911 डिब्रुगढ़-जम्मूतवी स्पेशल रेलगाड़ी डिब्रुगढ़ से सांय 06.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 09.10 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी । वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में धेमाजी, नार्थ लखीमपुर, हरमुती, विश्वनाथ चरली, रंगापाडा नार्थ, न्यू मिसामारी, उदलगुड़ी, रंगिया, न्यू बंगोईगॉंव, कोकराझार, न्यू कूचबिहार, न्युजलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरसोई, कटिहार जं0, नौगछिया, खगडिया जं0, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सीवान जं0, गोरखपुर जं0, गोंडा जं0, बाराबंकी जं0, लखनऊ, हरदोई, बरेली जं0, मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर जं0, अम्बाला छावनी,लुधियाना जं0, जलंधर छावनी और पठानकोट स्टेशनों पर ठहरेगी । ... (दीपक कुमार) मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
COMMENTS
NO Comments. Be the first to Comment...
|