रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज मंडल के रूमा-चंदारी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के प्रावधान के लिए रूमा स्टेशन पर हो रहे यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रीशेड्यूलिंग तथा रेग्यूलेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1.गाड़ियों का निरस्तीकरण-
i. गाड़ी सं.04181/04182 सूबेदारगंज -कानपुर सेन्ट्रलमेमू13.04.23 को निरस्त रहेगी |
ii. गाड़ी सं. 04129/04130 फतेहपुर -कानपुर सेन्ट्रल मेमू यात्रा प्रारंभ करने की तिथि13.04.23को निरस्त रहेगी |
iii. गाड़ी सं. 04295/04296 कानपुर सेन्ट्रल -लखनऊ मेमू यात्रा प्रारंभ करने की तिथि13.04.23को निरस्त रहेगी |
2.गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन -
i. गाड़ी सं.12307 हावड़ा -जोधपुर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 12.04.23 को अपने निश्चित मार्ग प्रयागराज छिवकी-प्रयागराज-टूंडला-आगरा फोर्ट-अछनेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-आगरा कैंट-अछनेराके रास्ते चलेगी|
ii. गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 12.04.23 को अपने निश्चित मार्ग प्रयागराज छिवकी-प्रयागराज-टूंडला-आगरा फोर्ट-अछनेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-आगरा कैंट-अछनेरा के रास्ते चलेगी|
iii. गाड़ी सं. 22308 बीकानेर-हावड़ा यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 12.04.23 को अपने निश्चित मार्ग अछनेरा-आगरा फोर्ट-टूंडला-प्रयागराज-प्रयागराज छिवकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अछनेरा-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेगी|
3. गाड़ियों की रीशेड्यूलिंग-
i. गाड़ी सं.15483 अलीपुर द्वार जं.-दिल्लीयात्रा प्रारंभ करने की तिथि 12.04.23 कोअलीपुर द्वार जं. से150मिनट की देरी से चलेगी
ii. गाड़ी सं. 18101 टाटा-जम्मू तवी यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 12.04.23को टाटा से 150मिनटके लिए रीशेड्यूल की जाएगी||
iii. गाड़ी सं. 12311 हावड़ा-कालका यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 12.04.23 कोहावड़ा से120मिनट के लिए रीशेड्यूल की जाएगी||
iv. गाड़ी सं. 12819 पुरी -आनंद विहार (ट.)यात्रा प्रारंभ करने की तिथि12.04.23को भुवनेश्वरसे 60मिनट के लिए रीशेड्यूल की जाएगी||
v. गाड़ी सं.12816 आनंद विहार (ट.)-पुरी यात्रा प्रारंभ करने की तिथि13.04.23को आनंद विहार (ट.) से 90मिनट के लिए रीशेड्यूल की जाएगी||
vi. गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार (ट.)-कामख्या यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 13.04.23को आनंद विहार (ट.) से 90मिनटके लिए रीशेड्यूल की जाएगी||
vii. गाड़ी सं. 12488 आनंद विहार (ट.)-जोगबनी यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 13.04.23 को आनंद विहार (ट.) से60मिनटके लिए रीशेड्यूल की जाएगी||
viii. गाड़ी सं. 15484 दिल्ली -अलीपुर द्वार जं.यात्रा प्रारंभ करने की तिथि13.04.23को दिल्लीसे 60 मिनट के लिए रीशेड्यूल की जाएगी||
ix. गाड़ी सं. 09447 अहमदाबाद -पटनायात्रा प्रारंभ करने की तिथि12.04.23 कोअहमदाबाद से 120मिनट के लिए रीशेड्यूल की जाएगी||
4. गाड़ियों कारेग्यूलेशन-
i. गाड़ी सं.12487 जोगबनी -आनंद विहार (ट.) 120मिनट के लिए दिनांक13.04.23 कोपं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-सरसौल के मध्य नियंत्रित कर चलाई जाएगी|
ii. गाड़ी सं. 12505 कामख्या -आनंद विहार (ट.)- 90मिनटके लिए दिनांक 13.04.23 को पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-सरसौल के मध्य नियंत्रित कर चलाई जाएगी|
iii. गाड़ी सं. 12324 बाड़मेर-हावड़ा-90मिनट के लिए दिनांक 13.04.23 कोटूंडला-चकेरी के मध्य नियंत्रित कर चलाई जाएगी|
iv. गाड़ी सं. 12312 कालका -हावड़ा-90मिनट के लिए दिनांक 13.04.23 कोटूंडला-चकेरी के मध्य नियंत्रित कर चलाई जाएगी|
v. गाड़ी सं. 18102 जम्मू तवी-टाटा-75मिनट के लिए दिनांक 13.04.23 कोटूंडला-कानपुर सेन्ट्रल के मध्य नियंत्रित कर चलाई जाएगी|
vi. गाड़ी सं. 12819 पुरी-आनंद विहार(ट.)-60मिनटके लिए दिनांक 13.04.23 कोप्रयागराज-सरसौल के मध्य नियंत्रित कर चलाई जाएगी|