|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
RECENT NEWS
1
www.ncr.indianrailways.gov.in- 2022-04-01
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि औंड़िहार-बलिया खंड में हो रहे दोहरीकरण कार्य हेतु किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन तथा मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है- 1.गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन- 1. गाड़ी सं.04056 आनंद विहार (ट.)-बलिया विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.03.22 को गाजीपुर सिटी तक ही जाएगी। 2. गाड़ी सं.04055 बलिया-आनंद विहार (ट.)विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 31.03.22 को गाजीपुर सिटी से ही चलेगी। 2. गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन – 1. गाड़ी सं.12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 28.03.22, 29.03.22, 30.03.22 एवं 02.04.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी। 2. गाड़ी सं.09065 सूरत-छपरा विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 28.03.22को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफनाके रास्ते चलेगी। 3. गाड़ी सं.09066 छपरा -सूरत विशेष एक्सप्रेसप्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.03.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहारके रास्ते चलेगी। 4. गाड़ी सं.15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 29.03.22 एवं 02.04.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ- फेफना के रास्ते चलेगी। 5. गाड़ी सं.11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेसप्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.03.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ -फेफना के रास्ते चलेगी। 6. गाड़ी सं.11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 01.04.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्गफेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलेगी। 7. गाड़ी सं.19305 डॉ.अम्बेडकर नगर-कमाख्या एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 31.03.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफनाके रास्ते चलेगी। 8. गाड़ी सं.15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 03.04.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलेगी। 9. गाड़ी सं.15560 अहमदाबाद -दरभंगा एक्सप्रेसप्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 01.04.22 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफनाके रास्ते चलेगी। 3. नियंत्रण :- 1. गाड़ी सं.22428 प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 26.03.22 कोवाराणसी मंडल में 60 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी। 2. गाड़ी सं.11061 प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 29.03.22 एवं 01.04.22 कोवाराणसी मंडल में 60 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी। 2
www.ncr.indianrailways.gov.in- 2022-02-16
उत्तर मध्य रेलवे जनसम्पर्क कार्यालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज पत्रांक:11पीआर/01/2022 प्रेसविज्ञप्ति दिनांक: 10.02.2022 रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि वाराणसी मंडल के ज्ञानपुर रोड-हंडियाख़ास स्टेशन के मध्य दोहरीकरण हेतु हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारणनिम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है- 1.गाड़ी सं.12561 जयनगर -नई दिल्लीएक्सप्रेसयात्रा प्रारंभ करने की तिथि12.02.2022 से22.02.2022 तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान परवाया वाराणसी-जंघई -प्रयागराज के रास्ते चलेगी | 2.गाड़ी सं.12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेसयात्रा प्रारंभ करने की तिथि 12.02.2022 से 22.02.2022 तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलेगी | 3.गाड़ी सं.22436 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ करने की तिथि13.02.2022 से 23.02.2022 तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान परवाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसीके रास्ते चलेगी | 4.गाड़ी सं.22435 वाराणसी-नई दिल्लीएक्सप्रेसयात्रा प्रारंभ करने की तिथि 13.02.2022 से23.02.2022 तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान परवाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलेगी | 5.गाड़ी सं.20934 दानापुर-उधनाएक्सप्रेसयात्रा प्रारंभ करने की तिथि 13.02.2022, 16.02.2022, 20.02.02022 एवं 23.02.2022 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर वाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलेगी | 6.गाड़ी सं.22670 पटना -एर्णाकुलम एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 15.02.2022 एवं 22 .02.2022 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान परवायावाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलेगी | 7. पूर्व में प्रयागराज छिवकी में हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 05.02.2022 से27.02.2022 तकगाड़ी सं. 12308/22308 जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस(प्रतिदिन)का संचालन उसके निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वायाप्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.के रास्ते होना सूचित किया गया था | उपरोक्त सूचित कार्य के कारणइस गाड़ी के मार्ग परिवर्तन में संशोधन किया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है- गाड़ी सं. 12308/22308 जोधपुर/बीकानेर-हावड़ाएक्सप्रेस (प्रतिदिन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 11.02.2022 तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर वाया प्रयागराज -प्रयागराज रामबाग -वाराणसी -पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते तथा यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 12.02.2022 से 22.02.2022 तक वाया प्रयागराज-प्रयाग-जंघई-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते तथा यात्रा प्रारंभ करने की तिथि23.02.2022 से 27.02.2022 तक वाया प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते संचालित करने का निर्णय लिया गया है | 8. पूर्व में गाड़ी सं. 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस(प्रतिदिन) का संचालन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 13.02.2022 से 28.02.2022 तक निश्चित मार्ग के स्थान पर वाया लोहता-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते होना सूचित किया गया था |उपरोक्त सूचित कार्य के कारणइस गाड़ी के मार्ग परिवर्तन में संशोधन किया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है- गाड़ी सं. 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक (ट.)एक्सप्रेस (प्रतिदिन) का संचालन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 13.02.2022 से 23.02.2022 तक निश्चित मार्ग के स्थान पर वाया लोहता-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते तथा यात्रा प्रारंभ करने की तिथि COMMENTS 1
Arjun Luffy- Mon Oct 19 20:08 2015
Its awesome to having this fast train
|