|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
RECENT NEWS
1
www.nr.indianrailways.gov.in- 2023-05-29
New Delhi Date 29 -05-2023 Trains stoppages provided. It is notified for the information of the general public that for the convenience of the rail passengers, Railways have decided to provide stoppage of thefollowing train over North East Railway and South Eastern Railway as under:-
------- 2
www.nr.indianrailways.gov.in- 2023-05-29
NEW DELHI DATE 28.05.2023 समर स्पेशल रेलगाड़ियाँ का संचालन सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने नई दिल्ली- वाराणसी/श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा /ऊधमपुर के बीच निम्नानुसार समर स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया है:- 04052/04051 नई दिल्ली-वाराणसी- नई दिल्ली (साप्ताहिक) स्पेशल रेलगाड़ी (8 फेरे) 04052 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 04.06.2023. से 25.06.2023 तक प्रत्येक रविवार को नई दिल्ली से साँय 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 09:45 बजे वाराणसी पहूँचेगी| वापसी दिशा में 04051 वाराणसी–नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 05.06.2023. से 25.06.2023 तक प्रत्येक सोमवार को वाराणसी से साँय 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 09.00 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी| वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे गाज़ियाबाद ,मुरादाबाद , लखनऊ तथा प्रतापगढ़ स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी| 04071/04072 नई दिल्ली -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली गति शक्ति (साप्ताहिक) स्पेशल रेलगाड़ी (10 फेरे) 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 02.06.2023. से 30.06.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहूँचेगी | वापसी दिशा में 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 03.06.2023. से 01.07.2023 तक प्रत्येक शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से साँय 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी| वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंo , अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी| 04075/04076 नई दिल्ली -ऊधमपुर -नई दिल्ली (साप्ताहिक) स्पेशल रेलगाड़ी (10 फेरे) 04075 नई दिल्ली-ऊधमपुर स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 01.06.2023. से 29 .06.2023 तक प्रत्येक वीरवार को नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10:55 बजे ऊधमपुर पहूँचेगी | वापसी दिशा में 04076 ऊधमपुर – नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 02.06.2023. से 30.06.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को ऊधमपुर से साँय 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंo , अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट तथा जम्मू तवी स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी | 04080/04079 नई दिल्ली-वाराणसी- नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी (त्रि - साप्ताहिक) (26 फेरे) 04080 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 03.06.2023. से 30.06.2023 तक प्रत्येक सोमवार,शुक्रवार और शनिवार को नई दिल्ली से साँय 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 09:45 बजे श्री वाराणसी पहूँचेगी| वापसी दिशा में 04079 वाराणसी–नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 04.06.2023. से 01.07.2023 तक प्रत्येक मंगलवार, शनिवार और रविवार को वाराणसी से साँय 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.00 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी| वानानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे गाज़ियाबाद , मुरादाबाद , लखनऊ तथा प्रतापगढ़ स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी| 04081/04082 नई दिल्ली -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली (साप्ताहिक) स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे) 04081 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 03.06.2023. से 24.06.2023 तक प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहूँचेगी | वापसी दिशा में 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 04.06.2023. से 25.06.2023 तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से साँय 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंo , अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी| ------
COMMENTS
NO Comments. Be the first to Comment...
|